Monday, November 25, 2024

राज्य

प्रधानमंत्री मोदी का शिमला दौरा टला, पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया खुलासा

 

शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा फिलहाल टल गया है। अब वे वर्चुअल माध्यम से ही हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा के अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन कार्यक्रम से जुड़ेंगे। यह खुलासा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में स्पीकर सम्मेलन के 100 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय आयोजन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के माध्यम से उन्हें निमंत्रण दिया था। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब उन्होंने दूरभाष पर कार्यक्रम में न पहुंच पाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रविवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष, संगठन मंत्री और वे जुड़ेंगे। बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उपचुनाव प्रचार में आगे चल रही थी, लेकिन कुछ गलतियां इस हार के लिए जिम्मेदार रहीं हैं। इस संबंध में संगठन स्तर पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी समय है। उपचुनाव में हार के लिए जो मुद्दे जिम्मेदार रहे हैं उन्हें सुधारने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल में वैट को कम किया है। नैतिकता के आधार पर कांग्रेस को भी यह निर्णय लेना होगा। कांग्रेस शासित प्रदेश में वैट कम करके कांग्रेस लोगों को महंगाई से राहत दे सकती है।

राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में हार की समीक्षा

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मंडी लोकसभा और विधानसभा की तीनों सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन मंत्री शामिल रहेंगे। यह बैठक वर्चुअल के माध्यम से होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनका दिल्ली जाने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है और यदि भविष्य में दिल्ली जाना पड़ेगा तो वे पहले राज्य में इसकी चर्चा जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे इस बैठक से जुड़ेंगे और कारणों पर चर्चा की जाएगी।