कर्नाटक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत कर दी है। पीएम बेंगलुरु एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने बेंगलुरु पहुंच गए हैं। पीएम इसी के साथ आज कर्नाटक को एक और बड़ा तोहफा देने वाले हैं। वे कुछ ही देर में बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। बता दें कि यह देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन है जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर (Chennai-Bengaluru-Mysuru) रूट पर चलेगी।
पीएम मोदी ने संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू पहुंचते ही वहां के विधान सौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। पीएम के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचते ही राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के धारवाड़ के सांसद प्रल्हाद जोशी ने उनका स्वागत किया।