राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी पारसी नव वर्ष की बधाई, बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारसी नव वर्ष-नवरोज़ के अवसर पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने सभी के लिए खुशी, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘पारसी नव वर्ष की बधाई। आने वाला साल खुशियों, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से भरा हो। नवरोज मुबारक’
इससे पहले, नवरोज की पूर्व संध्या पर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नागरिकों को बधाई दी और कहा कि पारसी समुदाय ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और उद्यमिता के माध्यम से राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘पारसी नव वर्ष के शुभ अवसर पर, मैं अपने सभी साथी नागरिकों, विशेषकर हमारे पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। पारसी समुदाय ने हमारे विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और उद्यमिता के माध्यम से भारत की समावेशी संस्कृति सभी नागरिकों को एक साथ रहने के लिए प्रेरित करती है।’