Wednesday, October 9, 2024

राजनीति

प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज, 4 साल की नौकरी, फिर बेरोजगारी वाली अंधेरी रात

रोजगार को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। महंगाई और रोजगार के बहाने कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में है। हाल में ही सेना भर्ती को लेकर सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना का कांग्रेस ने जबरदस्त तरीके से विरोध किया था। एक बार फिर से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रोजगार को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि 4 साल की नौकरी, फिर बेरोजगारी वाली अंधेरी रात: भाजपा 4 साल की नौकरी का मॉडल सभी नौकरियों में लागू करेगी। 4 साल के लिए युवा ठेके पर रखे जाएंगे, 4 साल बाद बेरोज़गार। न स्थायी नौकरी, न पेंशन। उन्होंने कहा कि युवाओं को एकजुट होकर इस मॉडल के खिलाफ आवाज उठानी होगी, वरना स्थायी नौकरियां नहीं बचेंगी।
प्रियंका गांधी वाद्रा ने एक अखबार की खबर का उल्लेख करते हुए सरकार को निशाने पर लिया। इस खबर में कहा गया है कि ‘अग्निवीर’ तर्ज पर बैंकों में भी कर्मचारी रखे जाएंगे। इसी को लेकर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने भी सरकार पर निशाना साधा है। इस खबर में कहा गया है कि ‘अग्निवीर’ तर्ज पर बैंकों में भी कर्मचारी रखे जाएंगे। रमेश ने ट्वीट किया कि सेना के बाद मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में ठेके पर रोजगार देने की तैयारी शुरू कर दी है। यह पिछले दरवाजे से निजीकरण का नया तरीका है। अग्निवीर बहाना है, पूरे सार्वजनिक क्षेत्र में ठेके की व्यवस्था लाना है। यहीं कारण है कि कांग्रेस ने एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना की तर्ज पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भी नौकरी की व्यवस्था शुरू करने जा रही है।