Tuesday, November 26, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

सीएम पुष्कर से राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री ने की मुलाकात , किस विषय पर आप भी जाने

Pb

देहरादून । राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण मांग की है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं हेतु बजट स्वीकृत अलग से करने की मांग की है। सोहन सिंह माजिला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है, कि प्रदेश के समस्त जनपदों के खेल समन्वयको के सलग्न पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें, राजकीय विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों से मात्र 3 रुपये प्रति छात्र खेल शुल्क लिया जाता है, जबकि छात्रों को अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक, जनपद एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना होता है, धन अभाव के कारण छात्रों को सभी खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर नहीं मिलता है। जिससे राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का मौका नहीं मिल पाता है, जबकि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतः प्रत्येक जनपद को खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु 15 -15 लाख रुपए प्रति वर्ष शासन से अलग से बजट स्वीकृत करने की कृपा करें, ताकि राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को प्रति खेलप्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिल सके