राज्य

पौंग बांध से आज शाम पांच बजे छोड़ा जाएगा पानी, अलर्ट रहे जनता

जवाली

पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढऩे के चलते बीबीएमबी द्वारा बुधवार शाम पांच बज बांध से पानी छोड़ा जाएगा। बीबीएमबी ने इस संबंध में जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम फतेहपुर, जवाली, इंदौरा, देहरागोपीपुर, नूरपुर, तहसीलदार इंदौरा, फतेहपुर, शाहनहर डिवीजन के अधिशाषी अभियंता को लिखित पत्र के जरिए अवगत करवाया गया है।

बीबीएमबी द्वारा शाम पांच बजे टरबाइन व स्पिल-वे के माध्यम से 23300 क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा। पौंग झील में जलस्तर 1372.03फीट पहुंच गया है। बीबीएमबी से निचले क्षेत्र की पंचायतों द्वारा पानी छोडऩे से 24 घंटे पहले सूचित करने का आग्रह किया गया था, जिसके चलते बीबीएमबी ने लोगों को 24 घंटे पहले अलर्ट कर दिया है। एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि पानी छोडऩे से पहले ही निचले क्षेत्र के लोगों को अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है तथा जनता को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम पांच बजे बांध से 23300 क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से ब्यास किनारे व नदी-नालों किनारे न जाने का आग्रह किया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram