
नोएडा। मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर बीते नौ मई को हुए आतंकी हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने नोएडा से दो लोगों को हिरासत में लिया है। नोएडा में रह रहे मोहम्मद नसीम आलम और सरफराज को पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने हिरासत में लिया है।
बता दें कि अब तक इस मामले में पंजाब पुलिस ने कुल छह लोगों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक आरोपित सेक्टर-10 स्थित गारमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों को सेक्टर-10 स्थित झुग्गी से शुक्रवार रात को दबोचा गया है।