Tuesday, September 10, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

मदरसे में शर्मनाक काण्ड से गुस्से में पुष्कर – जांच के आदेश

Pb

Dhami Madarsa Jaanch अचानक एक शर्मनाक काण्ड से प्रदेशभर के मदरसे सकते में आ गए हैं। कि अन्य राज्यों की तरह अब उत्तराखंड के सभी मदरसों की सख्त जांच होगी जिसको सीधे डीएम मॉनिटर करेंगे। दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही नए मदरसा बोर्ड अध्यक्ष बने मुफ़्ती शमून कासमी कुछ समझ पाते अचानक सीएम ने जांच के आदेश देकर उन्हें भी अलर्ट मोड़ में आने का इशारा दे दिया है।

 

 

 

प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराए जाने के दिए निर्देश Dhami Madarsa Jaanch

 

नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया। उन्होंने इस गंभीर विषय पर एसीएस गृह को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त जिलों को प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराया जाए, एवं जहां भी कोई अनैतिक कार्य हो रहा हो, वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। इस विषय पर गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।