Pb
Dhami Land Jihad एक तरफ बाबा का गरजता बुलडोज़र दूसरी तरफ धामी का दौड़ता बुलडोज़र ….. जी हाँ , लैंड जिहाद यानी अवैध भू अतिक्रमण पर कुछ ऐसा ही एक्शन हो रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के अलग अलग क्षेत्रों में सरकारी व जंगल की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई धार्मिक संरचना ढहाने की मुहिम जारी है। दरअसल actually अवैध धर्म स्थलों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बुलडोज़र ने रुख किया कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला गांव का जहाँ सरकारी विद्यालय में बनी अवैध मजार को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया।
सख्त एक्शन में धामी सरकार Dhami Land Jihad
हालांकि although भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने मजार को हटाया, पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध रूप से बने एक मंदिर के खिलाफ भी यह कार्रवाई की गई।प्रदेश में अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ मुहिम को लेकर राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से मजार को ढहाने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा गया है।
कैप्शन में लिखा है- ‘सफाई अभियान जारी है। क्योंकि because देवभूमि के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के क्रम में हरिद्वार में अवैध मजार को हटाया गया है।’ कनखल थाना क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों से दो मजारों को प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई स्थल के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहले जमालपुर कला स्थिति स्कूल परिसर में बनी मजार को हटवाया। इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में अंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बनी मजार को ढहाया जा रहा है। मौके पर एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर के अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है।