राज्यवायरल न्यूज़

पुष्कर का भौकाल – पुलिस की चौपाल दोनों ने पकड़ी रफ्तार

Pb

Chaupal Dehradun Police नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लाना पुलिस की चौपाल का है उद्देश्य, समाज से पूर्ण नशा उन्मूलन के लिए जन सहभागिता के साथ-साथ जन जागरूकता भी है जरूरी :- एसएसपी देहरादून

 

एसएसपी की पहल से नशे के विरुद्ध अभियान को मिली ऊर्जा Chaupal Dehradun Police

एक तरफ मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड की “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिये योजनाएं बना रहे हैं तो दूसरी तरफ राजधानी में कदम रखते ही टीम दून पुलिस के नए कप्तान ने ताबड़तोड़ पारी खेलनी शुरू कर दी है। स्ट्रीट क्राइम , खनन , अवैध वसूली , नाफ़रमान पुलिसकर्मी और दरोगा सहित अपराधियों पर पहले दिन से ही फ्रंट फुट पर एक्शन भरी बैटिंग करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने खलबली मचा दी है। अब शुरू हो गयी है गाँव गाँव चौपाल की भौकाल ….

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह अपनी इस रोचक और कारगर चौपाल की वजह से ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही और रोकथाम में काफी असरदार साबित हो रहे हैं। देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में प्रत्येक शनिवार को पुलिस की चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे,लिहाज़ा विभिन्न थाना क्षेत्रो में आयोजित की गई पुलिस की चौपाल मे समाज के विभिन्न वर्गों के साथ- साथ छात्र-छात्राओं द्वारा भी पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया तथा नशे के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपना पूर्ण योगदान देने का भरोसा दिया।

अपने आसपास पनप रहे नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी जानकारी को जनपद पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स के मोबाइल नंबर 9410522545 पर उपलब्ध कराएं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने समाज को नशे के अंधकार से एक नए सवेरे की ओर ले जाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का तहे दिल से स्वागत करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया, साथ ही नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा कि जा रही प्रभावी कार्रवाई के लिए मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा की।

 

 

थाना सेलाकुई पुलिस ने मोहन सिंह के नेतृत्व में चौपाल आयोजित

 

थाना सेलाकुई पुलिस ने मोहन सिंह के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र में ड्रग्स एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में आम जनों को चौपाल के माध्यम से जागरूक किया शिवनगर के निवासियों को मित्र पुलिस के अफसर मोहन सिंह ने प्रभावशाली तरीके से ड्रग्स के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए देहरादून जनपद पुलिस की नारकोटिक सेल के नंबर एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों से बस्ती वासियों को अवगत कराया और अपील की कि कोई भी व्यक्ति यदि बस्ती में नशे का कारोबार करता है तो तुरंत नारकोटिक्स सेल जनपद देहरादून या अन्य दिए गए अधिकारियों के नंबरों पर तुरंत कॉल कर सूचना दे