Tuesday, December 3, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

टिफिन के साथ पुष्कर की बात , यहाँ हुआ रोचक अभियोजन

Pb

Dhami Champawat Tifin सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर अक्सर अलग ही अंदाज़ और मिज़ाज़ में दिखाई देते है। कभी मॉर्निंग वॉक पर टॉक तो कभी बेहद सहज अंदाज़ में जन सुनवाई और मेल मुलाकात लेकिन अब उनका नया अंदाज़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। क्या है मामला आपको बताते हैं

Dhami Champawat Tifin संवाद का अनोखा अंदाज़

Dhami Champawat Tifin दरअसल सीएम के निर्देश पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का एक सहभोज आयोजित किया गया। इस सहभोज की सब्स खास बात थी टिफिन … जी हां सीएम धामी के सुझाव पर इस अनोखे सहभोज मे ककह गया कि सभी कार्यकता अपने अपने घरों से टिफिन लेकर आए और टिफिन साझा करें ।

Dhami Champawat Tifin आप भी सोच रहे होंगे ये क्या माजरा है तो आपको बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में प्रदेश में ऐसा रोचक आयोजन पहली बार किया गया जहां सभी लोगों ने जमीन पर बैठकर साथ खाना खाया। सीएम धामी ने कहा कि घर से टिफिन लेकर साथ बैठकर भोजन से पारस्परिक सद्भाव, आपसी समन्वय व सहयोग की भावना जागृत होती है। चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने हैं।