राष्ट्रीय

चुनाव आयोग के हलफनामे की मांग पर भडक़े राहुल गांधी

बंगलुरु

वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर शुक्रवार को फिर से हमला बोला। उन्होंने बंगलुरु में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे आरोपों पर चुनाव आयोग मुझसे शपथ लेने को कह रहा है। मुझसे इलेक्शन कमिशन एफिडेविट मांगता है। मैंने तो संसद भवन के अंदर संविधान की शपथ ली है। संविधान की कॉपी लहराते हुए उन्होंने कहा कि मैंने इस पर हाथ रखकर शपथ ली है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के सवालों पर हिंदुस्तान की जनता जब इलेक्शन कमिशन से हमारे डाटा को लेकर सवाल पूछ रही है, तो उसने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया। मध्य प्रदेश, बिहार की वेबसाइट बंद कर दी हैं।

वे जानते हैं कि यदि हिंदुस्तान की जनता ने इसी डाटा को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया, तो उनका पूरा ढांचा गिर जाएगा। बंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोटर लिस्ट में धांधली के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को एक न एक दिन पकड़ा जाएगा, क्योंकि यह एक अपराधिक कृत्य है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान हर नागरिक को एक वोट का अधिकार देता है, उस पर चुनाव आयोग और उसके अधिकारी आक्रमण कर रहे हैं। जो अधिकारी ऐसे कर रहे हैं, वे नहीं बचेंगे। समय लगेगा, लेकिन हम उन्हें पकड़ेंगे।

राहुल के पांच सवाल

विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिल रही। क्या छिपा रहे हो। सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं क्यों और किसके कहने पर फर्जी वोङ्क्षटग और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई-क्यों विपक्षी नेताओं को क्यों डराया धमकाया जा रहा है क्या भारत का चुनाव आयोग अब भाजपा का एजेंट बन चुका है

Leave a Response