राजनीति

राहुल गांधी ने संकेतों में किया इशारा, नहीं बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष; कहा- मेरा दिमाग स्पष्ट है

कन्याकुमारी। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सस्पेंस चाहे खत्म न किया हो, मगर यह कहते हुए ‘मैंने निर्णय ले लिया है, मेरे मन-मस्तिक में मैं बहुत स्पष्ट हूं, पार्टी के हो रहे चुनाव में यदि मैं खड़ा नहीं हुआ तब जवाब दूंगा’ लगभग साफ संकेत दे दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए वे तैयार नहीं हैं। राहुल के इन इशारों से करीब-करीब यह तस्वीर भी साफ होती दिख रही है कि अध्यक्ष के लिए उनसे इतर कांग्रेस को नए वैकल्पिक चेहरे की तलाश करनी पड़ेगी।
‘भाजपा-संघ परिवार के खिलाफ जारी रहेगी राजनीतिक लड़ाई’
अध्यक्ष की कुर्सी से दूरी बनाने के इन संकेतों के बीच भी राहुल गांधी ने भाजपा-संघ परिवार के खिलाफ अपनी वैचारिक राजनीतिक लड़ाई में किसी तरह का समझौता नहीं करने की प्रतिबद्धता दोहरायी और पलटवार करते हुए कहा कि इनके नफरत और भय से देश को हुए नुकसान को दुरूस्त करने के लिए वे पदयात्रा कर रहे हैं।
‘पार्टी के चुनाव तक इंतजार करें’
कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3570 किमी की अपनी पदयात्रा के दूसरे दिन नागरकोइल से आगे बढ़ते हुए रास्ते में एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब पार्टी के चुनाव होंगे तो यह बहुत स्पष्ट हो जाएगा कि मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं और तब तक आप इंतजार कीजिए। अगर मैं कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खड़ा नहीं होता तो आप मुझसे पूछ सकते हैं और तब मैं जवाब दूंगा कि मैंने क्यों नहीं किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram