महुवा। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा हो या कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी, सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज पहली बार चुनाव प्रचार में शामिल हुए। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, आगामी गुजरात विधानसभा 2022 के मद्देनजर अपनी पहली चुनावी रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सूरत जिले के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे (आदिवासी) देश के पहले मालिक हैं।
आदिवासी हैं भारत के पहले मालिक: राहुल गांधी
इसके अलावा, राहुल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार, आदिवासियों के अधिकारों को छीनने के लिए काम कर रही है। राहुल ने कहा, ‘वे (भाजपा) आपको ‘वनवासी’ कहते हैं। वे यह नहीं कहते कि आप भारत के पहले मालिक हैं, लेकिन यह कहते हैं कि आप जंगल में रहते हैं। क्या आपको अंतर दिखाई देता है? राहुल ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि आप (आदिवासी) शहरों में रहें, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बनें, विमान उड़ाना सीखें, अंग्रेजी बोलें।’
कोरोनाकाल में कई लोगों ने अपना परिवार खो दिया था, जिसमें भाजपा सरकार की लापरवाही और नाकामी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
सुनिए, एक ऐसे ही युवक का दर्द बयां कर रहे हैं श्री @RahulGandhi -#CongressAaveChe pic.twitter.com/zWUAM1tWee
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने युवाओं और किसानों के दर्द सुने: राहुल गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘ अगले 5 से लेकर 10 सालों के बाद जंगल की सारी जमीन दो-तीन उद्योगपतियों के पास चली जाएगी और आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी भी नहीं मिलेगी।’