नई दिल्ली। दिवाली से पहले रेलवे ने कई वीआईपी गाड़ियों सहित 152 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। ये गाड़ियां आज नहीं चलाई जाएंगी। रद की गई गाड़ियों के अलावा 21 ट्रेनें ऐसी हैं, जिन्हें आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। इसके अलावा 18 गाड़ियां आज रीशेड्यूल की गई हैं, यानी उनका समय बदला गया है।
आज रेलवे ने 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया है। इन ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग के बजाय अलग रुट से चलाया जाएगा। आपको बता दें कि रेलवे ट्रेनों को तब निरस्त करता है जब कोई परिचालन संबंधी समस्या हो या फिर रुट या ट्रेन रैक का मेन्टेनेन्स चल रहा हो। अगर आपकी ट्रेन आज निरस्त है तो आईआरसीटीसी से जारी किए हुए टिकट खुद ही कैंसिल हो जाएंगे। अगर आपने किसी एजेंट से टिकट कराया है तो उसके पास जाकर आपको बाकी फोर्मलिटी पूरी करनी होगी।