दुखदमनोरंजन

राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद गंभीर, ब्रेन डेड अवस्था में; यूपी-मुंबई से दिल्ली पहुंचे रिश्तेदार

नई दिल्ली। हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती देश के मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Shrivastav) की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच सकते हैं।
दरअसल, 10 अगस्त से दिल्ली में एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्वत को 10वें दिन (शुक्रवार) को भी होश नहीं आया है। वह वेंटिलेटर पर हैं और बेहद गंभीर स्थिति में हैं। इस बीच कलाकार के करीबी और रिश्तेदारों और परिवार के करीब सदस्यों का दिल्ली पहुंचना जारी है।
परिवार कर रहा ठीक होने की दुआएं
बुधवार-बृहस्पतिवार को राजू श्रीवास्वत को हल्क दौरे भी पड़े, जिसने इलाज कर रहे डाक्टरों को चिंता में डाल दिया। इसके चलते रात को उनके सिर का सीटी स्कैन भी कराया गया। इससे पता चला है कि ब्रेन में सूजन आई है। इसके चलते उन्हें इंजेक्शन दिए गए हैं।
ब्रेन के साथ हार्ट भी कर रहा दिक्कत
एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना की मानें तो बृहस्पतिवार सुबह एम्स के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि राजू का ब्रेन ठीक से काम नहीं कर रहा है। वह लगभग डेड की स्थिति में है। इस बीच हार्ट भी दिक्कत कर रहा है। बता दें कि एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव का इलाज डाक्टर नीतिश नाइक के नेतृत्व में चल रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram