मनोरंजन

राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने ब्रेन डेड की बात को बताया अफवाह, हेल्थ पर दिया अपडेट

नई दिल्ली। अपनी कॉमेडी से सबका मनोरंजन करने वाले राजू श्रीवास्तव इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल उन्हें होश नहीं आया है। उनके फैंस से लेकर उनके परिवार तक हर कोई कॉमेडियन के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ पर रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड हो चुका है और डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है। कई लोगों ने कहा अब बस दुआएं ही उन्हें बचा सकती हैं। इन खबरों पर अब उनके मैनेजर राजेश शर्मा और पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने बात की है।
शिखा श्रीवास्तव ने पति राजू श्रीवास्तव की हेल्थ पर दिया ये अपडेट
राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ई टाइम्स से बात करते हुए बताया, ‘भगवान के रूप में इस धरती पर डॉक्टर मौजूद हैं। वह अपना काम कर अच्छे से कर रहे हैं और ये जो खबर अफवाह उड़ रही है कि उन्होंने गिव अप कर दिया है सब झूठी हैं। मेडिकली चीजों का ध्यान रखा जा रहा है और चीजों को थोड़ा समय लगेगा। हमारा संघर्ष यही है कि हमें धैर्य से काम लेना होगा। डॉक्टर्स और राजू दोनों लड़ रहे हैं और लोगों को जल्द ही पॉजिटिव खबर सुनने को मिलेगी। मैं वादा करती हूं कि राजू आएंगे और आप सबका मनोरंजन करेंगे’।
राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कहा डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और डॉक्टर अपना जॉब बहुत ही अच्छे से कर रहे हैं। शिखा ने कहा. ‘वह ये लड़ाई जरुर जीतेंगे। वह इससे लड़कर वापिस आएंगे और आप सबका दोबारा मनोरंजन करेंगे ये मेरा वादा है। हमें लोगों की बहुत सारी दुआएं मिल रही हैं, लोग उनकी हेल्थ ठीक होने के लिए पूजा कर रहे हैं। हर जगह बस सकारात्मकता है। मुझे यकीन है किसी की भी प्रेयर व्यर्थ नहीं जाएगी। मैं बस हर किसी से यही कहना चाहूंगी कि उनकी हेल्थ ठीक होने की कामना करते रहें’।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram