रणवीर सिंह ने पापा बनने को लेकर कही ये बात, ‘जयेशभाई जोरदार’ के ट्रेलर लॉन्च पर बताया बेटी चाहिए या बेटा
आज रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट रणवीर सिंह, शालिनी पांडे, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी इंवेट में माजूद रहे। जहां रणवीर ने हमेशा की तरह ही काफी एनर्जी के साथ एंट्री की और मजाकिया मूड में नजर आए। ट्रेलर लॉन्च पर सभी ने फिल्म को लेकर बात की और मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। इस बीच किसी ने रणवीर से पूछ लिया कि वह किसके पिता बनना चाहेंगे, बेटी या बेटे के। जिसका एक्टर ने जयेशभाई अंदाज में लाजवाब कर देने वाला रिप्लाई दिया।
दरअसल, रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की कहानी सामाज में बेटी और बेटे के बीच फैले भेदभाव पर आधारित है। जिसे लेकर ट्रेलर रिलीज के मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने रणवीर से पर्सनल लाइफ में पिता बनने पर सवाल पूछ लिया कि वह असल जिंदगी में बेटा चाहते हैं या बेटी।
जिस पर पहले रणवीर सोच में डूब गए, फिर सवाल को ट्रिकी बताते हुए जवाब दिया और कहा, ‘ये तो ऊपर वाले पर डिपेंड करता है। फिल्म में भी एक डायलॉग है जब मंदिर में जाते हैं तो प्रसाद में शीरा(हलवा) मिले या लड्डू, आप उसे लेते हैं ना। जो ऊपर वाला जो चाहेगा वैसा ही होगा।’ रणवीर के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद सभी हंसने लगे।
वर्क फ्रंट की बात करे तो ‘जयेशभाई जोरदार’ के अलावा रणवीर सिंह के पास ‘सर्कस’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ व ‘अन्नियन’ की रीमेक जैसी कई बड़े बजट की फिल्में शामिल है। एक्टर को आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ’83’ में देखा गया था।
‘जयेशभाई जोरदार’ का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान डेब्यूटेंट डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर ने संभाली है। ‘जयेशभाई जोरदार’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 13 मई, 2022 को रिलीज की जाएगी।