कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 29वां दिन है और लड़ाई किसी भी हालात में थमती नहीं दिख रही है। रूस ने भी अब हमले तेज कर दिए है और यूक्रेन को चेतावनी भी दे दी है कि अगर उसने जल्द ही हथियार नहीं डाले तो अंजाम बुरा होगा। वहीं लुहान्स्क के पास रूस की बमबारी में चार लोगों की मौत हो गई है और छह बुरी तरह घायल हुए हैं।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस का विरोध करने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन करने का आग्रह किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर दुनियाभर के लोगों से अपने शहर या इलाके से यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन करने का आग्रह किया है।
दूसरी और आज भारत में भी सियासी हलचल तेज है, बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ भाजपा ने बिगुल फूंक दिया है और कई नेताओं ने राष्ट्रपति शासन तक की मांग कर दी है।
बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आज हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में अब मानव राज की जगह दानव राज है। उन्होंने कहा कि सीएम ने राज्य को तबाह कर दिया है और पुलिस-टीएमसी की मिलीभगत से राज्य को लूटा जा रहा है।
यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में झोंक दी थी पूरी ताकतः एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि पूरा विदेश नीति तंत्र इसके लिए कड़ा प्रयास कर रहा था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से निकासी प्रक्रिया तनावपूर्ण थी लेकिन प्रबंधनीय थी।
टीएमसी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने आज पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सभी नेताओं ने वहां की स्थिति से शाह को अवगत कराया है।
भगवंत मान ने केंद्र से 1 लाख करोड़ के पैकेज की मांग की
आज पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र से समर्थन की मांग की है। मान ने कहा कि पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है और इसी वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से 2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है।
बीरभूम घटना से सबक सीखे ममता सरकारः राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज बीरभूम घटना को बेहद शर्मनाक बताया है और इसे शासन पर एक धब्बा कहा है। राज्यपाल ने आगे कहा कि लोकतंत्र में लोगों को इस तरह से जिंदा जलाना बहुत दर्दनाक है और सरकार को इस घटना से सबक सीखने की जरूरत है।
ममता ने किया हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा, मृतकों के परिजनों को सौंपी सहायता राशि
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। सीएम ने कहा कि यह घटना प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ममता ने इसी के साथ मृतकों के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें एक लाख रूपए देने की घोषणा की है।
यूक्रेन में युद्ध के बीच नाटो ने अपने सहयोगी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और बुल्गारिया में सेना की नई तैनाती करने का ऐलान किया है। वहीं नाटो प्रमुख स्टोलटनबर्ग ने कहा है कि वह पूर्वी क्षेत्र को रीसेट करना चाहता है। स्टोलटनबर्ग ने आगे कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके बड़ी गलती की है जिसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा।