दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद देश में 2011 से शुरू हुए गृह युद्ध के बाद से पहली बार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जारी किए गए बयान में कहा गया कि असद ने दुबई के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से शुक्रवार को मुलाकात की।
सीरिया में गृह युद्ध भड़कने के बाद उसे 22 सदस्यीय अरब लीग से निकाल दिया गया था साथ ही सीरिया के पड़ोसी मुल्कों ने भी देश से दूरी बना ली थी, ऐसे में असद की यह यात्रा इस बात के स्पष्ट संकेत देती है कि अरब जगत फिर से सीरिया के साथ मेल जोल बढ़ाने का इच्छुक है और इस लिहाज से असद की यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गौरतलब है कि सीरिया में गृह युद्ध में लाखों लोग मारे जा चुके हैं और देश का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो चुका है, अनुमान के मुताबिक इसके पुनर्निर्माण में अरबों डॉलर का खर्च आएगा।