मनोरंजन

साजिद खान पर अब इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- ‘सलमान खान से नहीं थी ऐसी उम्मीद’

नई दिल्ली। ‘बिग बाॅस 16′ इन दिनों फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री की वजह काफी सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार सोशल मीडिया पर साजिद को शो से बाहर करने की मांग उठ रही है। एक बार फिर से एक्ट्रेसेस सामने आकर मीटू आरोपी साजिद को लेकर खुलासे करती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब ‘दीया और बाती हम’ फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया।
एक्ट्रेस ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप
‘दीया और बाती हम’ फेम कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो साजिद खान पर उनके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। कनिष्का वीडियो में कहती हैं, ‘अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मीडिया में इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। मैंने कहा था कि मुझे किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम नहीं लेना है।’
मुझसे गलत डिमांड करने वाला बिग बाॅस में गया
कनिष्का सोनी ने आगे कहा, ‘मुझे मेरे दोस्तों, फैमिली और जानने वालों ने बताया कि जिन लोगों ने मेरे साथ गलत किया उनमें से एक डायरेक्टर बिग बॉस में गया है। मैं पहले बिल्कुल उनका नाम नहीं लेना चाहती थी। ये नाम लेने से पहले मैं इतनी डरी हुई हूं कि मुझे इंडिया में आने से भी डर लगता है, क्योंकि ये लोग इतने पावरफुल हैं। ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। मुझे नाम बताने में डर लगता है लेकिन फिर भी मैं आज बताऊंगी, क्योंकि आपने जो फेम और पब्लिसिटी उन्हें दी है बिग बॉस में, उसे वो डिजर्व नहीं करते हैं और उनका नाम है साजिद खान। उसके बारे में इतनी सारी लड़कियों ने बयान दिए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram