राष्ट्रीय

कारगिल युद्ध के शहीदों को सलाम, रक्षा मंत्री व तीनों सेना प्रमुखों ने दी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत आज कारगिल युद्ध की 23वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज के ही दिन 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पाकिस्तानी सेना को धूल चटाते हुए विजय पताका फहराई थी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 18,159 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 36 लोगों की मृत्यु हुई है। उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। गुजरात में वो सोमनाथ मंदिर जाएंगे और राजकोट में पार्टी के टाउनहाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वो कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और उनको आगामी चुनाव के लिए तैयार करेंगे।