लखनऊ में धारा 144 लागू, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट किया प्रदर्शन, कई नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट
लखनऊ। नेशनल हेराल्ड मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए गए पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की योजना बनाते हुए लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान ईडी कार्यालय जा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। कार्यकर्ताओं के विरोध पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस वैन पर चढ़ते हुए कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिंंदाबाद के नारे लगाते रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये भाजपा सरकार की विपक्ष को डराने की नाकाम कोशिश है। हमारे नेता राहुल गांधी को ईडी के सामने पेश होने के लिए भाजपा सरकार के तानाशाही भरे निर्णय का हम विरोध करते हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय ईडी दफ्तर के सामने सड़क पर लेटकर प्रर्दशन किया। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश चौहान, उपाध्यक्ष विष्व विजय सिंह , संयोजक/प्रवक्ता अंशू अवस्थी सहित कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता/विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी उनके कैंट स्थित आवास पर पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है। पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी हाउस अरेस्ट में हैं।
पार्टी कार्यालय के गेट पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है। जिसमें लिखा है आपको नोटिस से अवगत कराना है कि प्राप्त सूचना के अनुसार कांग्रेस पार्टी कार्यालय 10 माल एवेन्यु हुसैनगंज लखनऊ पर आप द्वारा धरना प्रदर्शन या जुलूस निकालना प्रस्तावित है। जबकि आप द्वारा नियमानुसार इसकी अनुमति नहीं ली गई है। इस संबंंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में पूर्व से ही धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। आदेश के विपरीत यदि आप द्वारा किसी प्रकार का धरना या जुलूस विधि विरूद्ध तरीके से निकाला जाता है तो आप इसके लिए जिम्मेदार होंगे। आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।