राज्य

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक आजम खां की तबीयत खराब, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) की तबीयत खराब हो गई है। रामपुर सदर से दसवीं बार विधायक आजम खां (MLA Azam Khan) को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच में लगी है।
लखनऊ प्रवास के दौरान बुधवार रात से आजम खां की तबीयत कुछ खराब होने लगी थी। दिन में असहज महसूस करने के बाद उनका डाक्टर्स ने चेकअप किया। इसके बाद उनको किसी अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। आजम खां को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजम खां को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम आजम खां के इलाज में लगी है।
73 वर्षीय आजम खां पहले रामपुर से लोकसभा सदस्य थे, इसके बाद इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़े। मेदांता अस्पताल ने आजम खां को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया है। मेदांता के बुलेटिन के अनुसार आजम खां के फेफड़ों में न्युमोनिआ है और उनको सांस लेने में तकलीफ भी है। आवश्यक जांच के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डा. दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर में लगी है। उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है।