दिव्या प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्या प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl एक नजर विज्ञापन की ओरशेरे पंजाब आइसक्रीम पार्लर शहर की सबसे प्रतिष्ठित दुकान हमारे यहां custard gilas custard Botal Sab tarike flavour mein kaun Mein icecream एवं Shuddh ke Madhyam Mein number Van perfect shop आइए दुकान पर एक बार आए और खाएं सौ बार एक बार सेवा का मौका अवश्य दें, दो कंपनी की ब्रांड सबसे बड़ी आइसक्रीम का आनंद उठाएं havmor AVN Vadilal Pata, पता रुड़की रोड निकट कोतवाली के बराबर में मुजफ्फरनगर proprietor Devendra Singh +919458541696, shaadi party mein bhi order book karne ke liye Sampark Karen.
Read this news
संभल में महिला ने मांगा तलाक, बोली-‘पति बहुत प्यार करता है, झगड़ता नहीं, ऐसे माहौल में नहीं जीना’
शरिया अदालत (Sharia Court) में एक मामला आया तो मौलवी हैरान हो गए। महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक (Talaq news) मांगा क्योंकि वह उसे बहुत ज्यादा प्यार करता है। कोर्ट ने महिला की अर्जी खारिज कर दी। मामला उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh news) के संभल (Sambhal) जिले का है।हाइलाइट्स:18 महीने पहले हुई थी महिला की शादीउत्तर प्रदेश के संभल जिले का मामलाशरिया कोर्ट ने खारिज की अर्जी तो पंचायत में महिला ने लगाई गुजारमहिला बोली खुद झगड़ती है लेकिन मुस्कुराकर सारी बातें सुनता रहता है पति, पलटकर नहीं देता जवाबघर के काम में भी हाथ बंटाता है, नहीं देता झगड़े का एक भी मौकासंभलउत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति से तलाक मांगा है। पत्नी का कहना है कि उसका पति उससे बहुत ज्यादा प्यार करता है। वह उससे कभी झगड़ा नहीं करता है। महिला ने शादी के महज 18 महीने बाद ही तलाक की अर्जी शरिया अदालत में दी है।शरिया अदालत के मौलवी ने बताया कि जब महिला ने तलाक मांगने की वजह बताई तो वह भी चकरा गए। बाद में मौलवी ने उसकी दलील को तलाक का कारण न मानते हुए अर्जी खारिज कर दी।पंचायत ने भी खारिज की अपीलशरिया अदालात से अर्जी खारिज होने के बाद महिला ने स्थानीय पंचायत में गुहार लगाई। पंचायत ने इस मामले पर कुछ भी फैसला करने से इनकार कर दिया और इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया।महिला बोली दम घुटता हैमौलवी ने बताया कि जब महिला की अर्जी के बाद उसे बुलाया गया तो उसने दलील में कहा कि वह अपने पति के प्यार को पचा नहीं सकती। उसने कहा, ‘न तो वह (पति) कभी मुझ पर चिल्लाया और न ही उसने कभी किसी मुद्दे पर मुझे निराश किया। मैं ऐसे माहौल में घुटन महसूस कर रही हूं। कभी-कभी वह मेरे लिए खाना भी बनाता है और घर का काम करने में भी मेरी मदद भी करता है। मैं उससे जो भी कहती हूं वह तुरंत मान लेना है। मेरा ऐसा माहौल में दम घुटता है।”नहीं जीना चाहती ऐसी जिंदगी’महिला ने कहा कि उसकी शादी को 18 महीने हो गए। उसका अपने पति से कभी झगड़ा नहीं हुआ। उसने कहा, ‘जब भी मैं कोई गलती करती हूं, तो वह हमेशा मुझे माफ कर देता है। मैं उससे बहस करना चाहती हूं लेकिन वह मुस्कुराकर मेरी बातें सुनता है। पलटकर कोई जवाब नहीं देता है। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं, जहां पति हर किसी बात के लिए सहमत हो और झगड़ा न करे।’