राज्य

मुजफ्फरनगर स्थित शाहजी ज्वेलर्स का मालिक अजय स्वरूप गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर के भगतसिंह रोड स्थित एक नामी ज्वैलरी शॉप के संचालक को शहर कोतवाली पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में तीन साल पूर्व एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में कोर्ट ने उनके गैर जमानती वारंट जारी किए थे।
शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम शहर के भगतसिंह रोड स्थित नामी शाहजी ज्वैलर्स के संचालक अजय स्वरूप बंसल को उनके प्रतिष्ठान से गिरफ्तार कर लिया। मामला वर्ष 2019 का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, नई मंडी थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। युवक के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उसने शाहजी ज्वैलर्स के संचालक सर्राफ अजय स्वरूप बंसल पर छह लाख रुपए लेने के बावजूद दुकान पर कब्जा न देने का आरोप लगाया था। इस प्रकरण में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद उसका सुसाइड नोट सामने आने पर पुलिस ने इस मामले में सर्राफ अजय स्वरूप बंसल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। तभी से यह मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसमें सुनवाई के लिए पेशी पर न जाने के कारण कोर्ट ने उनके गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने बताया कि वारंट जारी होने के कारण शनिवार देर शाम सर्राफ अजय स्वरूप बंसल को उनके प्रतिष्ठान से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram