Saturday, November 23, 2024

वायरल न्यूज़

अब नई Hyundai i20 के साथ 25 किलोमीटर माइलेज के साथ लांच होगी

Add. 

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवार

मिलिए हमारे Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर नजर डालें

Read news

Hyundai i20 की लांचिंग से पहले सामने आई डिटेल, 25kmpl माइलेज के साथ कीमत हो सकती है 6 लाख

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Hyundai i20 Mileage : भारत में नई Hyundai i20 की लांचिंग में महज एक सप्ताह बाकी है। इस कार के लिए कंपनी ने हाल ही में 21,000 रुपये से बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। जहां कंपनी पहले ही इसके वैरिएंट और कलर को लेकर खुलासा कर चुकी है। वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसके माइलेज के आंकडें लीक होने की बा​त तेजी से फैल रही है। आइए आपको बताते हैं, कि प्रत्येक वैरिएंट पर आपको इस कार में क्या माइलेज मिलेगा।वैरिएंट के आधार पर माइलेज: 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT: 20kmpl1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT: 20.28kmpl1.2-लीटर मैनुअल: 21kmpl1.2-लीटर CVT: 19.65kmpl1.5-लीटर डीजल मैनुअल: 25kmpl तीन इंजन का मिलेगा विकल्प : जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसे 4 वैरिएंट में 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। जिसे तीन इंजन विकल्प एक पेट्रोल, एक टर्बो पेट्रोल और एक डीजल के साथ लॉन्च किया जाएगा। Hyundai i20 में बीएस6 हुंडई वेन्यू एसयूवी में पेश होने वाले 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मौजूद होंगे।हालांकि कंपनी ने अभी इंजन के आउटपुट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। बताते चलें कि Hyundai i20 को चार ट्रिम  मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, अस्टा और एस्टा (O) में पेश किया जाएगा। जो भारत में Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz, Volkswagen Polo और Ford Figo को टक्कर देगी। क्या मिलेंगे खास फीचर्स: 2020 हुंडई i20 के कैबिन में डुअल-टोन स्कीम और ऑल-न्यू डैशबोर्ड का प्रयोग किया गया है। इसके सेंटर कंसोल में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, नेविगेशन, वॉयस रिकॉग्निशन और हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। वहीं इसकी अन्य फीचर लिस्ट में वायरस प्रोटेक्टशन, डिजिटल कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम मौजूद होंगे। कीमत: फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 5 से 6 लाख के बीच हो सकती है।