Add.
इस बार की दिवाली सिद्धबली स्वीट्स के साथ तो आइए हम लेकर चलते हैं सिद्धबली स्वीट्स में
अब हम आपको कुछ प्रतिष्ठानों का नजारा दिखाएंगे जिससे कि आपका जी ललचाए आएगा
Special dryfruit barfi
Special kaju strawberry
Special kaju katli
Special Dry fruit ladoo
Special gulab katli & chocolate katli
कुछ और प्रतिष्ठानों को देखकर अपना जी ललचाए और इस बार की दिवाली सिद्धबली sweets के साथ मनाएं
Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹7983810041 proprietor आयुष. होम डिलीवरी के लिए के एक कॉल में आर्डर मंगाए lekin minimum order kam se kam 250 se upar Hona chahie. घर बैठे सिद्धबली के साथ मिठाई मंगाए और अपने जी को ललचाए
सिद्धबली स्वीट्स के ऑनर श्री आयुष मित्तल जी से मिलिए
Read news
प्रभास एक बार फिर बाहुबली बनकर बड़े पर्दे पर गरजेंगे, दोबारा रिलीज़ हो रही हैं दोनों फ़िल्में
नई दिल्ली, जेएनएन। जो लोग बाहुबली की भव्य दुनिया बड़े पर्दे पर देखने से चूक गये थे, इनके लिए अब एक सुनहरी मौक़ा है। दुनियाभर में तहलका मचाने वाली एसएस राजामौली की फ़िल्में बाहुबली- द बिगिनिंग और बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं। भारतीय सिनेमा के इतिहास में इन दोनों फ़िल्मों ने कामयाबी की शानदार दास्तान लिखी है।
कोरोना वायरस पैनडेमिक में लगभग सात महीनों तक सिनेमाघर बंद होने के बाद मनोरंजन उद्योग की गाड़ी पटरी से उतर गयी है। 15 अक्टूबर को देशभर में सिनेमाघरों खोलने की इजाज़त मिलने के बाद अब एक बार फिर दर्शकों को थिएटर्स तक लाने की कवायद की जा रही है। हालांकि, अभी भी कुछ राज्यों में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति नहीं मिली है। इस साल रिलीज़ होने वाली कई बड़ी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं।
ऐसे में ऐसी पुरानी फ़िल्मों को दोबारा रिलीज़ किया जा रहा है, जिनमें दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की क्षमता हो। इसी क्रम में बाहुबली सीरीज़ की दोनों फ़िल्मों को एक बार फिर रिलीज़ किया जा रहा है। फ़िल्मों के हिंदी संस्करणों को करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने रिलीज़ किया था।
उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि बाहुबली सीरीज़ की दोनों फ़िल्में सिनेमाघरों में फिर आ रही हैं। दोनों फ़िल्मों के पोस्टर जारी किये गये हैं। ख़ास बात यह है कि बाहुबली- द बिगिनिंग और बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न एक हफ़्ते के अंतराल पर रिलीज़ होंगी। पहली फ़िल्म इस शुक्रवार (6 नवम्बर) और दूसरी अगले शुक्रवार (13 नवम्बर) को आएगी। 2015 में आयी बाहुबली- द बिगिनिंग 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन करने वाली पहली डब फ़िल्म बनी, वहीं 2017 में रिलीज़ हुई बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न के सिर्फ़ हिंदी डब वर्ज़न ने 500 करोड़ से अधिक कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया था। बाहुबली2 को तीन नेशनल अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया था।
एक काल्पनिक राज्य माहिष्मति की कहानी बाहबुली में प्रभास ने शीर्षक रोल निभाया है, जबकि राणा दग्गूबटी, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज प्रमुख किरदारों में नज़र आये। बाहुबली फ़िल्मों को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी फ़िल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज़ किया गया था और हिंदी पट्टी के दर्शकों ने इन फ़िल्मों पर अपना प्यार लुटाया।