ADD.
Add.
इस बार की दिवाली सिद्धबली स्वीट्स के साथ तो आइए हम लेकर चलते हैं सिद्धबली स्वीट्स में
अब हम आपको कुछ प्रतिष्ठानों का नजारा दिखाएंगे जिससे कि आपका जी ललचाए आएगा
Special dryfruit barfi
Special kaju strawberry
Special kaju katli
Special Dry fruit ladoo
Special gulab katli & chocolate katli
कुछ और प्रतिष्ठानों को देखकर अपना जी ललचाए और इस बार की दिवाली सिद्धबली sweets के साथ मनाएं
सिद्धबली स्वीट्स के ऑनर श्री आयुष मित्तल जी से मिलिए
Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹7983810041 proprietor आयुष. होम डिलीवरी के लिए के एक कॉल में आर्डर मंगाए lekin minimum order kam se kam 250 se upar Hona chahie. घर बैठे सिद्धबली के साथ मिठाई मंगाए और अपने जी को ललचाए
Read news
हिम्मत है तो फ़िल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं, उद्धव ठाकरे की योगी को चुनौती
हाइलाइट्स:
उद्धव ठाकरे की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चेतावनी
उद्धव ठाकरे ने कहा हिम्मत है तो फिल्म सिटी यूपी ले जाकर दिखाएं
कुछ दिन पहले योगी ने यूपी में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की बात कही थी
तब से इस मुद्दे शिवसेना और बीजेपी आमने सामने हैं
फिल्म सिटी (mumbai filmcity ) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (uttar pradesh government) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के बीच में अभी भी जुबानी जंग शुरू है उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackeray ) ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) को इस मुद्दे पर चुनौती दी है।मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो वह फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश में ले जाकर दिखाएं। कुछ महीनों पहले आदित्यनाथ ने कहा था कि वे देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश में बनाएंगे। तब से इस मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने हैं।
वेबिनार में बोले उद्धव ठाकरे
सिनेमा जगत से जुड़े हुए एक वेबीनार में गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बोलते हुए एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ने मुंबई फिल्म सिटी में आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का भी भरोसा फिल्म जगत को दिया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी समस्याएं और परेशानियां हैं जिनको दूर करने का काम हमारी सरकार करेगी। बॉलीवुड इंडस्ट्री को जो भी सुविधाएं चाहिए उन्हें मुहैया करवाया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस भूमि पर दादा साहब फाल्के ने फिल्म निर्माण की शुरुआत की। उस जगह पर मैं किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगा।कश्मीर में शुरू करो फिल्म सिटी, भाजपा को सलाह
इसके पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना ने भी यूपी में फिल्म सिटी स्थापना को लेकर योगी पर निशाना साधा था। सामना ने तब लिखा था कि जब लॉकडाउन और कोरोना की वजह से फिल्म सिटी बंद है तब योगी जी नई फिल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय सलाहकारों के मार्गदर्शन के साथ यह काम शुरू किया जाएगा और अगले ढाई वर्ष के भीतर यह काम पूरा कर लिया जाएगा। यह सब होने के बाद भी मुंबई की फिल्म सिटी का महत्व कम नहीं होगा।मुंबई से बॉलीवुड खत्म करने का षड्यंत्र
शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मुंबई से बॉलीवुड को दूसरी जगह शिफ्ट करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। लेकिन हम इसे पूरा नहीं होने देंगे। मुंबई महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक राजधानी भी है। आज बॉलीवुड में हॉलीवुड को टक्कर देने वाली फिल्में बन रही हैं। दुनियाभर में बॉलीवुड कलाकारों के चाहने वाले लोग मौजूद हैं। मनोरंजन क्षेत्र एक बड़ा उद्योग का क्षेत्र बन चुका है। जहां असंख्य लोगों को रोजगार का मौका मिलता है। सिनेमा की वजह से अपने कलाकार लोकप्रिय होते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से कुछ लोगों की वजह से बॉलीवुड को बदनाम करने की भी साजिश की जा रही है जो बेहद ही दुखद है।