Tuesday, September 10, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

Single Women Scheme : क्या आप अकेली हैं ? पुष्कर सरकार थामेगी हाँथ

Pb

Single Women Scheme उत्तराखंड में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीएम धामी ने एकल महिला योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसी को लेकर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने एकल महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी की व्यवस्था को कैबिनेट में लाया जाएगा.

एकल महिलाओं में कौन हैं शामिल? Single Women Scheme

बता दें कि, एकल महिला में अविवाहित,निराश्रित, तलाकशुदा, एसिड अटैक महिलाएं शामिल हैं. रेखा आर्या ने इसके अलावा आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों का ब्योरा भी मांगा है. साथ ही इन पर नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा इसलिए किया गया ताकि प्रदेश के किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन में परेशानी न हो. वहीं, आगामी बालिका दिवस के अवसर पर मेधावी बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए डेटा तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

5 हजार से अधिक महिलाओं को मिलेगा रोजगार

आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले दिनों में पांच हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य में 5120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में उच्चीकृत करने के प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजा जा चुका है. इसके तहत कुछ ही दिनों में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों का उच्चीकरण हो जायेगा. फिर प्रत्येक में मिनी आंगनबाड़ी में एक-एक सहायिका की नियुक्ति की जाएगी.