Saturday, November 23, 2024

राजनीति

सिसोदिया का भाजपा पर आरोप, हार के डर से कंचन जरीवाला का हुआ अपहरण

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुजरात में भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह हार रही है। इस हार से बौखला गई है। सूरत ईस्ट से कंचन जरीवाला को हार के डर से भाजपा के गुंडे ने अपहरण कर लिया है। कल से वो और उनका परिवार गायब है। वो स्क्रूटनिंग कराने गए थे। भाजपा के गुंडा ने नामांकन रद करने के लिए दबाव डाला और जैसे वो चुनाव आयोग से बाहर निकले तब से उनका कोई अता-पता नहीं है।
चुनाव आयोग पर भी उठ रहे हैं सवाल- मनीष सिसोदिया
उन्होंने कहा कि पहले से जरीवाला पर दबाव डाला जा रहा था कि वो चुनाव ना लड़ें। जब नहीं माने तो उन्हें किडनैप कर लिया गया। हमारे देश का चुनाव आयोग निष्पक्षता के लिए जाना जाता है, लेकिन इस घटना के बाद चुनाव आयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं। ये आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का अपहरण नहीं हुआ है, पूरे लोकतंत्र का अपहरण किया गया है।
कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस लिया
आम आदमी पार्टी के सूरत ईस्ट के उम्मीदवार कंचन जरीवाला मिले गए हैं और उन्होंने सीधे आरओ कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर कंचन जरीवाला के अपहरण का आरोप लगाया था। वहीं उनके मिलने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी-अभी 500 पुलिस वाले उनको घेर कर आरओ के दफ्तर लेकर आए हैं। उनसे जबरदस्ती अपना नामांकन वापस करवाया जा रहा है। उनको आरओ के दफ्तर में बैठा दिया गया है और पुलिस प्रोटेक्शन में दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना नामांकन वापस ले ले। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं यह सरेआम दिनदहाड़े लोकतंत्र की लूट हो रही है।