मनोरंजन

सोनी सब के ‘गुडनाइट इंडिया’ में जिया शंकर ब्यूटी, ह्यूमर और हाजिरजवाब पंचलाइनों का एक सही मेल हैं

सोनी सब के ‘गुडनाइट इंडिया’ में को-होस्ट की भूमिका निभाने से पहले, जिया शंकर लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं और उन्हें ‘काटेलाल एंड सन्स’ में अपनी भूमिका के लिये बखूबी जाना जाता है। लेकिन ‘गुडनाइट इंडिया’ में उन्होंने एक नई चुनौती ली है। वे इस शो में अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग और हाजिरजवाब पंच लाइनों से अपने और भी फैन्स बना रही हैं।

इस शो में काम करने के अपने अनुभव के बारे में जिया कहती हैं, “भले ही ‘गुडनाइट इंडिया’ जैसा शो मेरे लिये एक नया अनुभव है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि इस शो के दर्शकों के साथ-साथ पूरी टीम से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह बात मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि मेरे लिये यह लर्निंग और सफर इससे बेहतर नहीं हो सकता था।“

अपने को-होस्ट, अमित टंडन के बारे में वह कहती हैं, “अमित एक कमाल के को-होस्ट हैं और पूरे शो के दौरान उन्होंने काफी साथ दिया है, खासकर मेरे जैसों के लिये, जिसने इससे पहले कभी कॉमेडी और रियलिटी जोनर में काम ना किया हो।“

एक होस्ट के तौर पर जिया शंकर तत्परता से स्क्रिप्ट में हिस्सा लेने के साथ-साथ शूटिंग के दौरान हाजिरजवाब पंच लाइनें और शायरी भी लेकर आती हैं। खुद को अंतर्मुखी कहने वाली जिया ने खुद में काफी बदलाव महसूस किया है, जिसका श्रेय वे इस शो को देती हैं। इस शो ने उन्हें अलग जोनर को जानने और अपने दायरे को बढ़ाने का मौका दिया।

देखिये, ‘गुड नाइट इंडिया’ रात 10.30 बजे, सोमवार-शुक्रवार, केवल सोनी सब पर

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram