
शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विदेश यात्रा और दिल्ली दौरे के बाद शिमला पहुंच गए हैं। सोमवार शाम को दिल्ली से हेलिकॉप्टर के माध्यम से वह शिमला लौटे, लेकिन खराब मौसम के कारण अनाडेल में लैंड नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उतरा। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी मौजूद थे। उपायुक्त ने मानसून के दौरान जिला में चल रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं, जिला में विकास कार्यों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुक्खू अब मंगलवार से सचिवालय में उपलब्ध रहेंगे और कैबिनेट की अगली तारीख पर भी फैसला होगा। यह सप्ताह हलचल भरा रहने वाला है। यदि मुख्य सचिव पर प्रबोध सक्सेना को फिर से एक्सटेंशन नहीं मिल, तो नए मुख्य सचिव पर भी फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।
इसी के साथ प्रशासनिक फेरबदल पर भी निर्णय हो सकता है। मानव संसाधन का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए प्रशासनिक पदों पर आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों से काम लेने को लेकर भी सचिवालय में चर्चा चल रही है। भारत सरकार इस मॉड्यूल पर पहले से काम कर रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अपने सरकारी निवास ओक ओवर से फोरेंसिक विभाग के छह आधुनिक सैंपलिंग वाहनों को भी रवाना करेंगे। इसके बाद बागबानी सेक्टर में काम करने के लिए इच्छुक न्यूजीलैंड का एक दल मुख्यमंत्री से सचिवालय में बैठक करेगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री मीडिया से भी बातचीत करेंगे और अपनी विदेश यात्रा के साथ-साथ दिल्ली दौरे के दौरान की घटनाओं को साझा करेंगे। पिछले कुछ दिनों में कई महत्त्वपूर्ण घटनाएं ऐसी हुई हैं, जिस पर राज्य सरकार की नजर है। इसमें फार्मा सेक्टर पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 100 फीसदी टैरिफ के अलावा जीएसटी दरें कम होने के बाद हिमाचल पर पडऩे वाले असर के मामले भी शामिल हैं।