स्पेशल

स्‍मार्ट तैयारी के लिए स्‍टूडेंट्स जानें उपयोगी टिप्‍स…

जेईई मेन के नतीजों के साथ ही जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने वाले छात्रों की जद्दोजहद बढ़ गई है। हर छात्र को पता है कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आसान नहीं है। आइआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा को पास करने की इच्छा रखने वाले छात्र को इसकी हर बारीकी पता होना जरूरी है, जिससे पहले ही प्रयास में वह इसे उत्तीर्ण कर सके। परीक्षा मुश्किल जरूर है, लेकिन इसे क्रैक करना असंभव भी नहीं है। यह परीक्षा इस बार 28 अगस्‍त, 2022 को आयोजित होनी है। आइये जानें, किस तरह खास स्ट्रेटेजी अपनाकर जेईई एडवांस्ड को क्रैक कर सकते हैं…
अपने कमजोर और मजबूत पक्ष को जानें: अच्छे परिणाम के लिए अच्छी तैयारी आवश्यक है और इसके लिए सबसे पहली जरूरत है अपने कमजोर और मजबूत पक्ष को जानना। इससे आप एक जैसी गलतियां बार-बार करने से बचते हैं। अपने कमजोर पक्ष को मजबूत करने तथा मजबूत पक्ष को और ज्यादा मजबूत करने की स्ट्रेटेजी अपनाएं।
तय करें लक्ष्य: परीक्षा की तैयारी में समय प्रबंधन सबसे जरूरी कदम है। इसके लिए अपने सामने दैनिक लक्ष्य तय करें। पूरे सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर हर दिन का लक्ष्य बना लें। इससे आसानी से पूरा सिलेबस कवर हो जाता है।
सब्जेक्ट के हिसाब से बनाएं स्ट्रेटेजी: हर छात्र की अलग-अलग विषय पर अलग-अलग कमांड होती है। इसलिए विषय पर अपनी पकड़ के हिसाब से पढ़ाई के लिए स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए। जिस विषय पर पकड़ कम है, उसे थोड़ा अधिक समय देना चाहिए।
माक टेस्ट से खुलेगी राह: किसी भी परीक्षा की तैयारी में माक टेस्ट बहुत अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए कई संस्थानों ने आनलाइन सेट्स बनाए हैं। इनकी मदद से छात्र को वास्तविक परिवेश में परीक्षा देने का मौका मिलता है। इससे समय प्रबंधन और तैयारी दोनों का सही अंदाजा लगाने में मदद मिलती है। तुरंत परिणाम मिल जाने से छात्रों के लिए अपना आकलन करना और आगे की स्ट्रेटजी तैयार करना आसान हो जाता है।
चुनें सही स्टडी मैटेरियल : परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए सही स्टडी मैटेरियल चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। स्टडी मैटेरियल सही न हो तो पूरी मेहनत खराब हो सकती है। इसलिए अनुभवी लोगों की सलाह से अपने लिए स्टडी मैटेरियल का चुनाव करें।
कुछ नया न आजमाएं: अब परीक्षा नजदीक आ रही है। इस समय कुछ भी नया प्रयोग करना सही नहीं है। इस समय नये टापिक या नई किताबों को आजमाने की कोशिश उलझन में डाल सकती है। इसलिए आप जो पढ़ते आए हैं, उस पर भरोसा रखते हुए ही अपने सिलेबस को ज्यादा से ज्यादा बार दोहराएं और माक टेस्ट एवं पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र की मदद से अपनी तैयारी का आकलन करें।
पढ़ने का अपना तरीका बनाएं: ओसवाल बुक्‍स की एडिटोरियल डायरेक्‍टर स्‍वाति जैन ने बताया कि आप तैयारी करते समय खुद के लिए जितना स्वाभाविक माहौल बनाकर रखेंगे, तैयारी उतनी ही आसान और अच्छी होगी।