Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

संसद में गांधी प्रतिमा के सामने निलंबित सांसदों का धरना जारी, बोले- नहीं मांगेंगे माफी

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है। विपक्ष आज भी महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा कर सकता है। इस बीच हंगामा करने के चलते निलंबित किए गए विपक्षी सांसद कल से संसद के बाहर धरने पर बैठे हैं। सांसद अपने निलंबन का विरोध कर करने के लिए गांधी प्रतिमा के सामने 50 घंटे का धरना दे रहे है। सांसदों का कहना है कि वह शुक्रवार तक इस धरने को जारी रखेंगे। वहीं इस धरने में कुछ महिला और बुजुर्ग सांसद शिफ्ट से बैठेंगे। बता दें कि हंगामा करने के चलते लोकसभा में 4 कांग्रेस सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। वहीं 19 राज्यसभा सांसदों को इस हफ्ते के लिए सदन से निलंबित किया गया है।
टीएमसी सांसद शांता छेत्री बोलीं- कोई नहीं मांगेंगा माफी
धरने में शामिल टीएमसी सांसद शांता छेत्री ने कहा है कि कोई भी सांसद किसी से माफी नहीं मांगेगा क्योंकि किसी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा देश महंगाई से जूझ रहा है और उस मुद्दे को उठाना गलत नहीं है। बता दें कि वे प्रह्लाद जोशी के उस बयान का जवाब दे रहीं थी जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी सांसद अगर माफी मांगेंगे तो निलंबन रद हो सकता है।