राष्ट्रीय

नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा, जे एंड के में कभी…

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख प्रमुख अब्दुल्ला ने प्रदेश में आतंकवाद को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में जब तक हालात नहीं सुधरेंगे, तब तक कश्मीर में आतंकवाद कभी भी खत्म नहीं होने वाला है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं कि यहां मिलिटेंसी कभी खत्म नहीं होगी, जब तक हमारे पड़ोसी देश और वहां के हालात बेहतर नहीं होते। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। पांच अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत दी गई विशेष स्थिति को रद्द कर दिया गया था।

उधर, पांच अगस्त को लेकर ही सोमवार को नई दिल्ली में भी सुरक्षा संबंधी बैठकों का दौर चलता रहा, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई लोग शामिल रहे। बता दें कि इस साल की शुरुआत से अब तक सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 59 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें 31 आतंकी पाकिस्तान और 28 स्थानीय थे।

Leave a Response