मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता भी हंगामेदार रहने के आसार, महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरेगा विपक्ष
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही 12 अगस्त तक चलेगी। मानसून सत्र के आखिरी सप्ताह के दौरान विपक्षी सांसदों के हंगामे की उम्मीद जताई जा रही है। आज सोमवार को संसद के दोनों सदनों में कई मुद्दों पर हंगामा देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस सप्ताह मुहर्रम और रक्षा बंधन के कारण मंगलवार और गुरुवार को सदन की कोई बैठक नहीं होगी। 18 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में महंगाई व GST वृद्धि समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामा किया था। इस दौरान कांग्रेसी सांसदों ने राहुल गांधी व सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का मुद्दा उठाया था। जिसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई थी।
बिजली संशोधन विधेयक पेश होने की संभावना
हालांकि, संसद के मानसून सत्र के आखिरी सप्ताह में सदन में कई मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, देश के बिजली क्षेत्र में बड़े सुधार करने की मंशा के साथ केंद्र सरकार सोमवार को बिजली संशोधन विधेयक, 2022 लोकसभा में पेश कर सकती हैं। इससे बिजली सेक्टर में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी को और बढ़ाने का रास्ता खुल सकता है। हालांकि, सरकार की तरफ से उक्त संशोधन विधेयक पेश करने के संकेत दिए जाने के बाद से ही देशभर में इसके विरोध की घोषणा की गई है।
विपक्ष आज भी कर सकता है हंगामा
18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही एक भी दिन सुचारू रूप से नहीं चल पाई है। विपक्षी दलों ने सदन में महंगाई व GST वृद्धि समेत तमाम मुद्दों को लेकर हंगामा किया है। इस दौरान सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा है। हालांकि, सरकार की ओर से महंगाई के मुद्दे पर सदन में चर्चा भी हुई है। लेकिन विपक्ष, सरकार के जवाब से सहमत नहीं हुआ है। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह होने के कारण आज भी हंगामा हो सकता है।