जलौन। चित्रकूट से इटावा तक 14850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे [Bundelkhand Expressway] काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाते ही जनता को समर्पित कर दिया। यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों से होकर गुजरा है और लोकार्पण का कार्यक्रम जालौन जिले के कैथरी गांव में बने टोल प्लाजा पर किया जा रहा है। यहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। पंडाल में लोगों की भीड़ मौजूद है। पांच किमी के दायरे में एक्सप्रेस वे को भव्य तरीके से सजाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पुलिस व आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्री व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। पंडाल में अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों के बैठने के लिए अलग ब्लाक निर्धारित किए गए हैं। यहां बने तीन पंडालों को 96 ब्लाक में बांटा गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए 65 ब्लाक आरक्षित किए गए हैं।
जालौन से कानपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए पीएम
हेलीपैड पर हेलीकाप्टर पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री मंच से उतरकर हेलीपैड के लिए रवाना
प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त हो गया। कैथरी टोल प्लाजा के पास बने पंडाल से मच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेलीपैड के लिए रवाना हो गए।
भारत के हर गांव में 15 अगस्त तक मनाएं आजादी का महोत्सव
प्रधानमंत्री ने कहा, झांसी की बेटी शैली जी ने कमाल करके दिखाया। लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता है, बुंदेलखंड युवा प्रतिभा से भरा हुआ है। यूपी ऐसे ही सुशासन के लिए यूपी में काम हो रहा है। अंत में उन्होंने अपील करते हुए कहा 15 अगस्त तक हिंदुस्तान के हर गांव में मनना चाहिये आजादी का महोत्सव।