राज्य

उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, शासन ने 32 IAS समेत समेत 57 अधिकारियों के बदले पदभार

उत्तराखंड में रातों रात 57 अधिकारियों का पदभार बदल गया। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शासनादेश के अनुसार आइएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव सहकारिता का जिम्मा दिया गया है। आइएएस डा पंकज कुमार पांडेय से सचिव श्रम व अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का पदभार वापस लिया गया है।

देहरादून। सरकार ने शासन से लेकर जिलों में अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। शासन ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से जलागम व मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का पदभार वापस लेकर सचिव दिलीप जावलकर को सौंपा है। सचिव सचिन कुर्वे से पर्यटन एवं धर्मस्व व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन का पदभार वापस लिया गया है। अब ये पदभार सचिव धीराज गर्ब्याल को सौंपे गए हैं।गुरूवार को जारी शासनादेश के अनुसार आइएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव सहकारिता का जिम्मा दिया गया है। आइएएस डा पंकज कुमार पांडेय से सचिव श्रम व अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का पदभार वापस लिया गया है।

सचिव चंद्रेश कुमार यादव को आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव डा वी षणमुगम से निदेशक आडिट का जिम्मा वापस लिया गया है। सचिव डा आर राजेश कुमार से सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग वापस लिए गए हैं। सचिव डा नीरज खैरवाल को सचिव भाषा की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव डा श्रीधर बाबू अद्दांकी को सचिव श्रम, समाज कल्याण व आयुक्त समाज कल्याण का जिम्मा दिया गया है। सचिव युगल किशोर पंत को सचिव सिंचाई व लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव जलागम डा पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण का जिम्मा दिया गया है।आइएएस सोनिका से अपर सचिव सहकारिता, नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा का पदभार वापस लिया गया है। अपर सचिव रंजना राजगुरू को अपर सचिव बाल विकास, महिला कल्याण व निदेशक आइसीडीएस की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर सचिव आनंद स्वरूप से नियोजन विभाग वापस लिया गया है। अपर सचिव रीना जोशी को अपर सचिव राज्यपाल का पदभार सौंपा गया है। आइएएस हरीश चंद्र कांडपाल से निदेशक सेवायोजन का जिम्मा वापस लेकर उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। अपर सचिव मनुज गोयल को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा व मिशन निदेशक एनएचएम की जिम्मेदारी दी गई है।

आइएएस संजय कुमार को निदेशक सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा यगा है। अपर सचिव हिमांशु खुराना से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई का जिम्मा वापस लिया गया है। आइएएस अभिषेक रूहेला से महानिदेशक शिक्षा का पदभार वापस लेते हुए परियोजना निदेशक यूयूएसडीए की जिम्मेदारी दी गई है।

आइएएस दीप्ति सिंह को महानिदेशक शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। आइएएस दिवेश शासनी को मुख्य विकास अधिकारी ऊधमसिंह नगर और सचिवालय सेचा से अपर सचिव श्याम सिंह को अपर सचिव सैनिक कल्याण का भी पदभार सौंपा गया है।

कोटद्वार, काशीपुर व ऋषिकेश के नगर आयुक्त बदले

शासन ने 24 पीसीएस अधिकारियों के पदभार में भी बदलाव किया है। इसके तहत भरत लाल फिरमाल को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन का जिम्मा दिया गया है। पीसीएस विप्रा त्रिवेदी से सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पदभार वापस लेकर उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।

यह जिम्मेदारी शिव कुमार बरनवाल को सौंपी गई है। पीसीएस रामजी शरण को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक कुमार जोशी को निदेशक दुग्ध विकास, त्रिलोक सिंह मार्तोलिया को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग व प्रकाश चंद्र दुम्का को श्रमायुक्त हल्द्वानी का जिम्मा दिया गया है। प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार और रजा अब्बास को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार व शैलेंद्र सिंह नेगी को अपर जिलाधिकारी नैनीताल का पदभार सौंपा गया है।

वैभाग गुप्ता को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय, कौस्तुभ मिश्र को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ऊधमसिंह नगर व मुक्ता मिश्र को अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार का दायित्व दिया गया है। गोपाल राम बिरनवाल को नगर आयुक्त ऋषिकेश, लक्ष्मी राज चौहान को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम, देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार और रविंद्र सिंह बिष्ट को नगर आयुक्त, नगर निगम काशीपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, जितेंद्र वर्मा को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, प्रेमलाल को डिप्टी कलेक्टर देहरादून व नीलू चावला को डिप्टी कलेक्टर टिहरी का दायित्व दिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram