Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय

चीन के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष में जंग, दोनों सदनों में उठा तावांग का मुद्दा

नई दिल्ली। संसद में चीन के मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। सोमवार को दोनों सदनों में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने फिर से तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प सहित एलएसी पर लंबे समय से मौजूद तनाव के मुद्दे पर नोटिस देकर चर्चा कराने की मांग की लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया। इसके बाद विपक्ष दलों ने दोनों सदनों में हंगामा किया। राज्यसभा से विपक्ष ने बहिर्गमन भी किया। साथ ही सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया। हालांकि सरकार ने विपक्ष पर इस संवेदनशील मुद्दे पर निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
संसद के दोनों सदनों में उठा चीन का मुद्दा
संसद के दोनों सदनों में सोमवार को विपक्ष का हंगामा तब शुरू हुआ, जब कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की ओर से चीन के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए दी गई नोटिस को खारिज कर दिया गया। राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति के इस फैसले पर सवाल खड़े किए। जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष सदस्यों को आड़े हाथों लिया व कहा कि कोई भी नोटिस नियमों के अनुरूप नहीं है। बावजूद इसके चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए नियमों को दरकिनार कर सभापति से चर्चा कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि चीन लगातार हमारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है। घर और तोपखाना बना रहा है। यह बड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस पर तुरंत चर्चा कराई जानी चाहिए। वहीं दोनों सदनों में हंगामे पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने सदन से बाहर आकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष निचले स्तर की राजनीति कर रहा है। कई ऐसे संवेदनशील मुद्दे होते है, जिस पर इस तरह से चर्चा कभी यूपीए सरकार के समय भी नहीं की जाती थी। कांग्रेस के नेता हमारी सेना को हतोत्साहित कर रहे है।