स्पेशल

सितंबर में जीएसटी कलेक्शन आया बड़ा उछाल, 1.47 लाख करोड़ के पार पहुंचा

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि देश का जीएसटी कलेक्शन सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह लगातार सातवां महीना है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। देश के जीएसटी कलेक्शन में ऐसे समय पर बढ़ोतरी हो रही है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है।
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन का कुल आंकड़ा 1,47,686 करोड़ रुपये में रहा है, जिसमें से सेंट्रल जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (इसमें आयातित सामान पर वसूली जाने वाली 41,125 करोड़ रुपये की जीएसटी शामिल है) रही है। इसके साथ ही सरकार ने 10,137 करोड़ रुपये का सेस (इसमें आयातित सामान पर वसूला गया 856 करोड़ रुपये का सेस शामिल है) वसूला है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram