Sunday, November 24, 2024

राज्यराष्ट्रीय

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण को लेकर की गई हैं ये तैयारियां, आधे घंटे बंद रहेगा नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-93 ए में सुपरटेक के दोनों टावर सियान और एपेक्स को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाना है। इसे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। 28 अगस्त की सुबह सुपरटेक के टावर एपेक्स और सियान के आसपास के टावरों को सुबह सात बजे तक खाली करा दिया जाएगा। 11 बजे तक इस बात की जांच की जाएगी कि कोई व्यक्ति या पशु अंदर तो नहीं रह गया।
आधे घंटे बंद रहेगा नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे
इसके बाद आसपास के छह मार्गों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया जाएगा, जहां पुलिस तैनात रहेगी। विस्फोट दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। इस दौरान नोएडा होते हुए दिल्ली व मथुरा, आगरा और लखनऊ को जोड़ने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को भी करीब आधे घंटे के लिए बंद किया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से की अपील
रविवार होने के कारण दिल्ली से आगरा-मथुरा के बीच का सफर करने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में पुलिस ने अपील की है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को दोपहर दो बजकर 15 मिनट से पहले पार कर लें या फिर विस्फोट होने के बाद करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है। अगर हवा की दिशा एक्सप्रेस-वे की तरफ हुई, तो यह इंतजार धूल का गुबार हटने तक बढ़ सकता है।