मनोरंजन

टीवी की इस फेमस बहू को सलमान खान ने किया शो से बाहर, इस बार हुआ सबसे शॉकिंग एविक्शन

नई दिल्ली।बिग बॉस 16 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक घर में श्रीजिता डे और मान्या सिंह के रूप में दो ही एलिमिनेशन हुए हैं। पिछले दो हफ्तों से तो कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ है। इस बार प्रबल उम्मीद है कि कोई न कोई तो शो से बाहर जाएगा ही। हालांकि अर्चना गौतम को शिव ठाकरे पर हाथ उठाने के जुर्म में बीबी 16 हाऊस से बाहर कर दिया गया है लेकिन खबरें हैं कि शनिवार का वार में उन्हें सलमान खान वापस लेकर आएंगे। फिर वो कौन है जो आज बाहर होगा?
एलिमिनेट हुई टीवी की ये फेमस बहू
कलर्स के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि प्रियंका चाहर चौधरी का सफर इस शो से खत्म हो गया। सलमान खान ने बताया कि उन्हें घर में सबसे कम वोट मिले हैं। हालांकि अब तक प्रियंका को बिग बॉस 16 का सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर माना जा रहा है। ऐसे में दर्शक भी हैरान हैं कि ये हुआ तो हुआ कैसे?
प्रियंका चाहर का सफर हुआ खत्म?
प्रोमो में सलमान खान अंकित से पूछते हैं कि आपको कैसा लग रहा है। अंकित जवाब देते हैं, ‘मुझे लग रहा है कि मेरी गलती है, प्रियंका मेरी वजह से शो से बाहर जा रही है।’ प्रियंका भी बाकी घरवालों के गले लगकर रोती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए प्रियंका चाहर चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान और गोरी नागोरी नॉमिनेटेड थीं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram