राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- ‘संसद का ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण, देश में नई ऊर्जा का माध्यम बनें सांसद’

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने संसद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि अभी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस दौरान नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति देश का मार्गदर्शन करना शुरू करेंगे। श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। उन्होंने देश के हालात को देखते हुए ये कदम उठाया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नए उपराष्ट्रपति के लिए आगामी 6 अगस्त को चुनाव होने हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनावों में विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। वहीं, नवीन पटनायक ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
संवाद का सक्षम माध्यम हैं सदन- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम हमेशा सदन को संवाद का सक्षम माध्यम मानते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो, खुले मन से वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो और उत्तम प्रकार से विश्लेषण हो ताकि नीति और निर्णय में बहुत ही सकारात्मक योगदान हो सके।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram