क्राइमराज्य

दो माह पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए युवक को चाकू से गोदा

नई दिल्ली। मालवीय नगर के बेगमपुर इलाके में दो माह पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने दोस्तों को साथ मिलकर एक युवक को चाकू से गोद दिया। घायल को बचाने के लिए पहुंचे उसके रिश्तेदार को भी आरोपितों ने जमकर पीटा और फिर चाकू मारकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने पीड़ित कैश और मोहम्मद अरबाज को अस्पताल पहुंचाया। आरोपितों ने कैश को करीब 8 बार चाकू मारा था।
वहीं, अस्पताल से दो दिन उपचार के बाद दोनों घायलों को घर भेज दिया गया। पुलिस ने घायल कैश के बयान पर केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान मनीष, अमित और गोलू के रूप में हुई है।
दोनों बाजरे की दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान मनीष, अमित और गोलू वहां पहुंच गए। मनीष ने दोनों को देखते ही उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपितों ने दोनों पर लोहे की राड से वार कर दिया और फिर कैश पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने पीड़ित पर करीब 12 से ज्यादा वार किए।
मोहम्मद अरबाज, कैश को बचाने के लिए आया तो आरोपितों ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी और आरोपियों ने अरबाज को चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोपितों के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने दोनों को एम्स में भर्ती किया और कैश के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने एक दिन बाद आरोपितों को मालवीय नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।