Friday, November 15, 2024

राष्ट्रीय

मध्‍य प्रदेश के 5.21 लाख लोगों का आज अपने घर का सपना होगा पूरा, पीएम मोदी कराएंगे गृह प्रवेश और करेंगे बात

Today 5.21 lakh people of Madhya Pradesh will have their dream of their home fulfilled, PM Modi will conduct home entry and talk

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख लोगों को उनका घर सौंपेंगे। इसके साथ ही इन लोगों का आज अपना घर होने का वर्षों पुराना सपना भी पूरा हो जाएगा। पीएम ग्रामीण आवासीय योजना के तहत इन लोगों को आज इनका नया घर मिलेगा और इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी इन्‍हें गृह प्रवेश कराएंगे। पीएम नरेन्‍द्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रें सिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने इसको लेकर सोमवार को एक ट्वीट भी किया था जिसमें इस योजना के लाभार्थियों के जीवन की मंगल कामना की गई थी। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था कि मध्य प्रदेश के मेरे ग्रामीण भाई-बहनों के जीवन में एक नया सवेरा आने वाला है। उन्‍होंने आगे लिखा कि उन्‍हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान वो लाभार्थियों से बात भी करेंगे। इस मौके पर राज्‍य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर से शामिल होंगे।
राज्‍य के सीएम शिवराज का कहना है कि केंद्र और राज्‍य सरकार का संकल्‍प है कि हर गरीब के पास अपना पक्‍का मकान हो। इसके लिए वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करावा दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे और इनमें से एक पंचू रजक के घर खाना खाएंगे। बता दें कि इसमें छतरपुर जिले के 26 हजार 175 हितग्राही भी शामिल हैं।