Friday, November 15, 2024

राष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 31वां दिन, जर्मनी से यूक्रेन पहुंची 1500 मिसाइलों की खेप

Today the 31st day of the Russo-Ukraine war, a consignment of 1500 missiles reached Ukraine from Germany

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए अब 31 दिन हो चुके हैं। लेकिन रूस लगातार यूक्रेन को निशाना बना रहा है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के चौतरफा युद्ध 24 फरवरी को शुरू होने के बाद से यूक्रेन में अस्पतालों, एम्बुलेंस और डाक्टरों पर 70 से अधिक हमले हुए हैं। इसी बीच, रूस के मुताबिक यूक्रेन जंग में अब तक 1,351 रूसी सैनिकों ने जान गंवाई है। हालांकि, यूक्रेन का दावा है कि इससे अधिक रूसी फौजी उनके हमले में मारे गए हैं। वहीं, यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के जेद्दा शहर में फार्मूला वन स्पर्धा से पहले शुक्रवार को एक तेल डिपो पर हमला किया। इसके बाद सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के सना और होदेइदाह के खिलाफ जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली विधानसभा में मनीष सिसोदिया ने पेश किया बजट
दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं अगले वित्त वर्ष के लिए रोजगार बजट पेश कर रहा हूं। इस बजट के माध्यम से हमारा लक्ष्य आर्थिक विकास के इंजन को फिर से शुरू करना है। उन्होंने कहा कि इस बजट से अगले 5 सालों में दिल्ली में 20 लाख नई नौकरियां पैदा होगी।
COVID-19 के नियमों में संशोधन किया
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने विदेश से आने वाली फ्लाइटों के लिए COVID-19 के नियमों में संशोधन किया है। दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसके अलावा, चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता को भी खत्म कर दिया गया है। साथ ही हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना जारी रहेगा।
रमापति शास्त्री ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री को यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाईं।
बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए पहुंची CBI
डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए रामपुरहाट गांव पहुंची।
विधानसभा पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केंद्र शासित प्रदेश का बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहे।