Saturday, November 23, 2024

दुखदराज्य

लुधियाना में दर्दनाक हादसाः झुग्गी में भीषण आग भड़की, बिहार के एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले

Traumatic accident in Ludhiana: A huge fire broke out in the slum, 7 people of the same family of Bihar burnt alive

लुधियाना। टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी के इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां कूड़े के ढेर के साथ लगती झुग्गी में मंगलवार देर रात अचानक आग लगने से एक ही परिवार के सात लाेग जिंदा जल गए। मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पुहंची। जहां कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से झुग्गी में सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत से चीखाे-पुकार मच गई। सभी मृत्तक बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे। मृत्तकाें में परिवार के मुखिया दंपती सहित 5 बच्चों शामिल है।
लुधियाना में झुग्गी में आग लगने के बाद जांच करती फारेंसिक टीम। (जागरण)
मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55) उसकी पत्नी अरुणा देवी (52) बेटी राखी (15),मनीषा (10),गीता (8),चंदा (5) व बेटे 2 वर्षीया सन्नी के रूप में हुई है। घटना में परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया जोकि रात अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया हुआ था। राजेश ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है। उसके पिता सुरेश कुमार कबाड़ का काम करते थे। किसी ने नहीं साेचा था कि इतना बड़ा हादसा हाे जाएगा।
आग लगने के कारण सामने नहीं आए
मामले की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल से डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही डीसी सुरभि मालिक व पुलिस कमिश्नर कौस्तब शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल सिविल अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। गाैरतलब है कि गर्मी के माैसम में शहर में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।