Saturday, November 23, 2024

क्राइम

युवक की हत्या के आरोप में लोक निर्माण विभाग के बाबू समेत दो आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में एक युवक दो सितंबर को लापता हो गया था। परिवार के सदस्यों ने दोस्त पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत बाबू के साथ ही एक अन्य को गिरफ्तार किया। कटघर पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्राथमिकी को तरमीम करने के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।
कटघर थाना क्षेत्र के महबुल्ला गंज से लापता संजीव उर्फ बाबू दो सितंबर से लापता हो गया था। वह आठ बहनों के बीच इकलौता भाई था। मृतक की शिनाख्त बहन मीनू ने घड़ी, कपड़े और बेल्ट को देखकर की थी। परिवार वालों का आरोप है कि संजीव को उसका दोस्त सन्नी दिवाकर निवासी गोविंद नगर व गौरव कुमार निवासी लोक निर्माण विभाग कंपाउंड सिविल लाइंस घर से बुलाकर ले गए थे।
गौरव लोक निर्माण विभाग में बाबू के पद पर तैनात है। उसे मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। आरोप है कि दाेनों दो सितंबर को घर आए थे। इसके बाद संजीव को अपनी बाइक में बिठाकर ले गए थे। इसके बाद रामगंगा किनारे सभी ने मिलकर शराब पी। किसी को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपितों ने संजीव को नदी में धक्का दे दिया था। करीब 10 दिनों बाद रामपुर जनपद के पटवाई थाना क्षेत्र में युवक का शव 11 सितंबर को मिला था।
सूचना मिलने पर कटघर पुलिस मृतक की बहन मीनू को ले जाकर शव की शिनाख्त करवाई थी। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि शव की पहचान के बाद अपहरण की प्राथमिकी को हत्या की धाराओं में तरमीम किया गया है। इस मामले में आरोपित लोक निर्माण विभाग के बाबू के साथ ही अन्य एक को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि पूछताछ में दोनों ने विवाद के कारण को अभी तक नहीं बताया है। परिवार के लोगों ने लगातार हत्या का आरोप लगाकर आरोपितों को जेल भेजने की गुहार लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।