अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: बम धमाके में मारे गए दो पुलिसकर्मी, रिमोट कंट्रोल से किया विस्फोट

पेशावर। पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में उग्रवादियों के गढ़ में बम धमाका हुआ है। सड़क किनारे हुए इस जोरदार बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने इस घटना की विस्तार से जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजुर जिले में हुए हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली। जिले के पुलिस प्रमुख अब्दुस समद खान ने कहा कि बम को रिमोट से विस्फोट किया गय था। अपराधियों की तलाश की जा रही है।
बाजुर में जारी हैं आतंकी हमले
गौरतलब है कि बाजुर में पाकिस्तानी तालिबानी आतंकवादी समूह लंबे समय से काम करते रहे हैं। इसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के रूप में जाना जाता है। हालांकि, इस क्षेत्र में अलग-अलग आतंकवादी हमले जारी हैं। पाकिस्तानी तालिबान ने मई में हुए हमले के बाद से किसी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल में टीटीपी और पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों के बीच बातचीत शुरू होने के बाद से संघर्ष विराम भी लगा हुआ है।
काबुल में वार्ता की मेजबानी अफगान तालिबान करता है। हालांकि ये एक अलग समूह है, लेकिन पाकिस्तानी तालिबान से संबद्ध रखता है। तालिबान ने एक साल पहले अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा कर लिया था क्योंकि अमेरिका और नाटो सैनिक देश से अपनी वापसी के अंतिम चरण में थे। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद पाकिस्तानी तालिबान का हौसला बढ़ा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram